✍निजाम खान
जामताड़ा: आज दिनांक 6 दिसंबर 2019 को जिला परिषद कार्यालय जामताड़ा में व्यय प्रेक्षक श्री एपी शिव चन्द्र एवं निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार नाला विधानसभा क्षेत्र की उपस्थिति में विधानसभा आम चुनाव के तहत व्यय पंजी संधारण एवं चुनाव से संबंधित निर्देश हेतु विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कहा गया कि अगर आप रैली या अन्य कोई जैसे कि हेलीकॉप्टर के लिए स्थान या अन्य कोई जानकारी लेनी हो तो सुविधा एप से ऑनलाइन जानकारी सहित आदेश ले सकते हैं। साथ ही सी विजील एप का भी उपयोग करें। चुनाव आयोग के द्वारा जो भी निर्देश है प्रत्याशी उसे एक बार पढ़ ले जिससे कि आपको चुनाव कार्य करने में सहूलियत होगी साथ ही अगर किसी प्रत्याशी के ऊपर क्रिमिनल केस है तो उसे प्रिंट मीडिया / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पब्लिश करें। व्यय रजिस्टर को मेंटेन रखें एवं अपने खर्च का समीक्षा करते रहें जिससे कि निर्धारित राशि से ज्यादा खर्च ना हो। स समय जिला प्रशासन के बैठक में उपस्थित होते रहे जिससे कि व्यय रजिस्टर का समीक्षा किया जा सके जिससे भविष्य में प्रत्याशी के तौर पर कोई समस्या उत्पन्न ना हो पाय।
पदाधिकारियों ने किया राजनीतिक दलों के साथ समीक्षात्मक बैठक
Previous Articleअजित पवार को राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 17 मामलों में दी क्लीन चिट
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद जमशेदपुर