न्याय देने वाले घर घर जाकर पहुंचा रहे हैं अब राहत सामग्री
जज ने घर -घर जाकर पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट:- देश मे कुछ विकास हो या न हो , परंतु मानसिक विकास देखने को मिला है ।लोग कहते हैं एक कोरोना ने देश के प्रथम स्तंभ को भी झकझोर दिया है । जिसका परिणाम है कि गांव गांव जाकर जब देश के हर कोने में जरूरतमंदों के बीच जज साहब भी अब राहत सामग्री पहुंचाने को हुुये मजबूर ।इसी कड़ी में बेगूसराय जिले के के न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार ने गुरुवार को मटिहानी थाना अंतर्गत दरियापुर गांव में लॉक डाउन से प्रभावित परेशान जरूरतमंद दो सौ लोगों को राहत सामग्री दी ।राहत सामग्री में चूङा, आटा ,चावल ,प्याज ,नमक दिया ।गया। राहत सामग्री मिडिल स्कूल पर वितरण किया गया साथ ही
न्यायमूर्ति ने लोगों से अपील कर काहे की सोशल डिस्टेंसिंिंग बनाए रखें ,ताकि करो ना हारेगा और भारत जीतेगा। की गई जहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग में रहते हुए सामग्री दी गई न्यायिक पदाधिकारी ने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ धोने और मास्क लगाने की सलाह दी ।सामग्री वितरण में पीएलबी शैलेश कुमार सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता ने सहयोग दिया।