कृष्ण कुमार संजय
बहुत ऐसे नेता लोग है जो चुनाव जीतने के बाद न तो जनता का फोन उठाते और न ही मिलना चाहते जबकि चुनाव के समय वैसे सर्मथक परिवार को सोचने का समय नही मिलता जब गाड़ी छूट जाती है तब पश्चातना पड़ता है।
बिहार में कई ऐसे नेताजी है जो चुनाव के समय लोगो को विभिन्न तरह के विकास करने की झूठी वादा कर जनता से वोंट लेकर चुनाव जीत जाते है परंतु जनता के विकास, क्षेत्र के विकास नही कर अपने अपने ऐसोआराम में लीन हो जाते है जब भी जनता उक्त अपने लोकप्रिय नेता विधायक जी हो या संसद जी हो या स्थानीय अन्य कोई जनप्रतिनिधि हो ,को फोन करते है तो उनका फोन लगता नही है जब किसी नेता का फोन भूल से भी लग जाता है तो वे फोन रिसीव नही करते या उनके आवास पर मिलने जाते है तो मिलते नही है।फिर आगामी चुनाव में नए क्षेत्र से चुनाव लड़ने चले जाते है ।इस प्रकार के मामले में समस्तीपुर जिले के कई जनता बोल रहे है कि समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज को जब फोन करते है तो वे फोन रिसीव ही नही करते वही हाल चिराग पासवान तथा हसनपुर के विधायक तेजप्रताप यादव पर लगा रहे है।इधर तेज प्रताप यादव के संदर्भ में सोशल मीडिया पर धररले से वीडियो वायरल हो रहा है कि जब हसनपुर के जनता के समस्या को लेकर एक पत्रकार मिलने पहुंचे तो उन्हें भेंट नही किया वे मायूस होकर लौट गए जबकि राजनीति की बात किया जाय तो उनके परिवार के लोगो मे राजद के ब्लड कोटि कोटी भरी हुई है वे अन्य दूसरे दल को आजतक कभी पसंद नही किया फिर भी उनके पुत्र को भेंट तक नही किया है