Nizam Khan
आज दिनांक-07/02/2020 को जामताड़ा जिला के समाहरणालय में स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2019-20 में सी0एस0आर0 मद से आई0ओ0सी0एल0 से प्राप्त राशि के तहत जामताड़ा जिला के 30 माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिक्षण कार्य को बच्चों के वातावरण के अनुरूप उत्कृष्ट बनाए जाने हेतु प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु पेंटिंग, विद्युतीकररण, पी0भी0सी0 फलेार मेटिंग, बम्बो फेसिंग, आदि का कार्य एवं आवश्यतानुसार बर्तन, उपस्कर, खेल सामग्री एवं बच्चों का ड्रेस आदि का क्रय हेतु निविदा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कुल 9 निविदिादाताओं द्वारा भाग लिया गया। निविदा क्रय समिति बैठक में उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जामताड़ा, कोषागार पदाधिकारी श्री रवि रौशन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।