पाकुड़:आज भाजपा नेता श्री मोहन कुमार मंडल के नेतृत्व में निर्माणाधीन बाहिरग्राम पथरघट्टा सड़क के आसपास के कुल 11 मौजा के प्रतिनिधि मुआवजे की मांग को लेकर उप विकास आयुक्त श्री रामनिवास यादव से मिले और एक मांग पत्र सौंपा।साथ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनुग्राहित प्रसाद साह,नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा*,भाजपा नेता हिसाबी राय,जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह*,पूर्व जिला महामंत्री *सुरेंद्र प्रसाद भगत* भी उपस्थित थे।
*उप विकास आयुक्त* को मांगपत्र सौंपते हुए भाजपा नेता *श्री अनुग्राहित प्रसाद साह* ने कहा कि माल पहाड़ी पी.डब्ल्यू.डी सड़क से *बाहिरग्राम* होते हुए *पत्थरघट्टा* बंगाल सीमा तक सड़क झारखंड को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क है जिसे माननीय मुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री *श्री रघुवर दास जी* ने हम भाजपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर स्वीकृत किया था।इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के विकास में के साथ-साथ रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
उक्त सड़क एवं पुलों के निर्माण का अधिकांश कार्य हो चुका है।उक्त सड़क के निर्माण में *11 मौजा* के लगभग *700 रैयतो* का *जमीन* लिया गया है।लेकिन किसी भी जमीन रैयतों को आज तक जमीन के एवज में मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया है।संवेदक के आश्वासन पर रैयतों ने कभी कोई आपत्ति नहीं किया।लेकिन अब निर्माण का कार्य समाप्त हो जाने के बाद रैयतों के मुआवजे का भुगतान कब और कैसे हो पाएगा।
पथ निर्माण विभाग के द्वारा नियम के विरुद्ध बिना विधिवत भूमि अधिग्रहण किए और बिना मुआवजे के राशि का भुगतान किए किस प्रधान के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।जांच होनी चाहिए और जिम्मेवारी तय कर कार्रवाई होनी।
*उप विकास आयुक्त* ने विषय को गंभीरता से लिया है,और मुआवजे के भुगतान हेतु कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही रैयतों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा यदि कोई उनके साथ अन्याय करता है नियमानुकुल कार्रवाई की जाएगी।