निर्भया को इंसाफ मिलने पर भाजमो ने बांटा लड्डू ।
भारतीय जन मोर्चा के महिला मोर्चा के द्वारा निर्भया को मिलें इंसाफ और मुजरिमों को फांसी मिलने की खुशी में साकची गोलचक्कर में महिलाओं ने लड्डू वितरण किया । ब्युटी तिवारी ने कहा कि आज पूरे देश में खुशी की लहर है । आज निर्भया के अलावा हम महिलाओं को भी इंसाफ मिला है इसलिए ख़ुशी का इज़हार लड्डू वितरण कर के कर रहे हैं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, प्रवक्ता सागर तिवारी,सोनी सिंह,चंदा सिंह,वंदना नमता,पुतुल,अंजली,काकुली,रेणु शर्मा,ए पदमा,नीतु देवी,नेहा देवी,शिवानी सिंह,मनोरमा सिंह,अजीतेश उज्जैन, विकास सिंह, सतीश गुप्ता,सरिता,आरके दूबे,धनजी पांडे, एवं अशितानंद जी महाराज शामिल थे ।