संतोष वर्मा
चाईबासा। बकरीद को देखते हुए जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अधीन पड़ने वाली जैंतगढ पुलिस शिविर में बकरीद और रक्षाबंधन पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।इसमें सभी वर्ग एवं समुदाय के लोग उपस्थित हुए बैठक में सर्वप्रथम आगामी 12 अगस्त को बकरीद पर्व और 15 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा भारतीय संस्कृति के रंगारंगी में एक रंगी है। हम सब भारत रूपी एक बगीचे में रहते हैं। जहां तरह तरह की फूल खिलते हैं। सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पर्व का आनंद दोगुना हो जाता है। मिलजुल का पर्व का आनंद लें। ना अफवाह फैलाएं और ना अफवाह में पड़े। असामाजिक कृत्य के बारे में कुछ पता चले तो फ़ौरन थाना को सूचित करें। जैंतगढ आपसी मेल मिलाप का एक उदाहरण है। इसके चलते जैंतगढ को जॉइंट गढ़ के नाम से भी जाना जाता है। बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण मुंडा सतनारायण राठौर, स अ नि उमेश कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, जमीयत के सदर हबीबुल्लाह उमरी मुन्ना पोद्दार, जामदार लागुरी, शंभू गुप्ता, मोहम्मद अलीम, जावेद अबकर, आफताब आलम, इमरान खान ,सतना पोदार ,मनु मिश्रा आदि सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।