नारायणपुर बीडीओ ने जलसहिया व मुखिया संग बैठक कर दिए कई दिशानिर्देश
नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर प्रखण्ड सभागार में शनिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव ने प्रखण्ड के जलसहिया व मुखिया के साथ एक समीक्षात्मक बैठक किया !आयोजित उक्त बैठक में उपस्थित मुखिया जल सहिया एवं एसएचजी के साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण )के तहत लोब या एनएलओबी से निर्मित शौचालय का प्रगति की समीक्षा बीडीओ श्री यादव ने किया।आयोजित उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड समन्वय के द्वारा ग्राम बार शेष उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने के बारे में जानकारी दिया गया।मौके पर बीडीओ श्री यादव ने संबंधित मुखिया एवं जल सहिया को 3 दिनों के अंदर शौचालय उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया। बैठक में मुखिया रानी बास्की ,बालेश्वर हेमराम जल सहिया सुनीता देवी , बबीता देवी , नूरेसा खातून, सविता मुर्मू , माइग्रेट कुजूर , अपर्णा दास, बंदना मंडल ,आदि जलसहिया प्रखण्ड कॉर्डिनेटर जीतू मंडल एवं स्वच्छता ग्राही लाल मोहम्मद मौजूद थे।