नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्यमार्ग के पाण्डेयडीह, करमदहा समेत अन्य स्थानों पर थाना प्रभारी अजित कुमार के निर्देश पर दोपहिया वाहनों का जाँच अभियान चलाया गया !इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों से जरूरी कागज़ात, हेलमेट ,मास्क आदि की गहनतापूर्वक जाँच किया !वहीँ पुलिस के वाहन जाँच से कुछ वाहन चालकों में हड़कंप मच गया !कुछ वाहन चालक तो वाहन जाँच स्थल से पूर्व ही अपना रास्ता बदलते देखे गए !