नमन कार्यालय में फहराया गया तिरंगा, अपने कर्मो के जरिये देश और राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं-काले
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,झंडा ऊंचा रहे हमारा… 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहर की सामाजिक संस्था नमन के कार्यालय में पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी तिरंगा झंडा फहराया गया संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले की अनुपस्थिति में उनके दिशा निर्देश के अनुसार मातृशक्ति के रूप में संस्था के कार्यकर्ता की माता मीरा भिरभरिया के द्वारा पहली बार ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी गई झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रगान हुआ एवं बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई इस कार्यक्रम के दौरान शोसल डिस्टेंसींग का विषेश रूप से ध्यान रखा गया इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कार्यक्रम में वर्चुअल रुप से भागीदारी निभाते हुए अपने संबोधन में कहा की देश पर जान न्योछावर करने का मौका तो हम सबों को नहीं मिला है परंतु अपने कर्मो के जरिये अपनी पहचान बनाकर देश और राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं
इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम का संचालन जूगुन पांडे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन धीरज चौधरी ने किया
इस मौके पर रामकेवल मिश्रा,अखिलेश पांडे,संदीप सिंह पप्पू,प्रिंस,बिभाष,रंजीत कुमार,घनश्याम भिरभरिया,अभिषेक पांडे,शेखर मुखी,मनोज मुखी,बिनोद,पिन्टु,अशरफ अली,नंदकिशोर मुंडा,विवेक कांमत,विक्की तारवे,मोहन दास,सागर चौबे,सचिन शर्मा,सूरज,राजू कुमार,अनूज,शुभम,दर्शन,शुरू पात्रों,विकास,रामा राव,शैलेश दोषी,सुभाष चक्रवर्ती एवं अन्य सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे