बागडेहरी(जामताड़ा): दो पक्षों में मारपीट को लेकर थाना में आवेदन दिया गया।मामला बागडेहरी थाना क्षेत्र के सटकी गांव की है।बताते चले पहला पक्ष सुन्नातुन खातुन ने थाना में लिखीत आवेदन दिया है।वही दूसरा पक्ष साहिना खातुन ने लिखीत आवेदन दिया है।दोनों पक्षों ने लिखा है कि तालाब में बर्तन धोने के क्रम में कहासुनी होने लगी।इसी को लेकर मारपीट हो गयी।बागडेहरी थाना प्रभारी रामसरीख तिवारी ने कहा कि दोनों पक्षों के लिखीत आवेदन के आधार पर कांड संख्या 26/19 और 27/19 प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।
दो पक्षों में मारपीट को लेकर थाना की शिकायत
Previous Articleहेडलाइंस राष्ट्र संवाद
Next Article 24 घंटा कुंडहित में ब्लैक आऊट,परेशानी