दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान आज
– 2० सीटों पर खड़े हैं 26० प्रत्याशी
– चाक-चौबंद की सुरक्षा, 42 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात
– 47 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
बिशन पपोला
झारखंड विधानसभा का चुनाव 2०19 के दूसरे फेज का चुनाव शनिवार यानि आज संपन्न होगा। 2० सीटों के लिए होने वाले इस दूसरे फेज के चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन व सुरक्षा बलों ने पूरी तरह कमर कस ली है, क्योंकि नक्सल प्रभावित राज्य होने की वजह से यहां सुरक्षा को लेकर काफी एहतियात बरतनी पड़ती है। 3० नवंबर को हुआ पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया था। उम्मीद है कि दूसरे चरण का चुनाव भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा। दूसरे चरण के चुनाव में 42 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें केंद्रीय व राज्य बलों से जुड़े सुरक्षाकर्मी शामिल हैं, जबकि चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी 24 हजार 264 कर्मचारियों के पास होगी। मतदानकर्मियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए बड़ी तादाद में वाहनों का इंतजाम किया गया है, जबकि नक्सल प्रभावित इलाकों और दुर्गम क्षेत्रों में बने बूथों तक मतदानकर्मियों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए चार चॉपर भी लगाए गए हैं। शुक्रवार शाम को ही मतदानकर्मियों को बूथों पर पहुंच चुके थे। दूसरे चरण में दो सीटों (जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी) पर सुबह सात से लेकर पांच बजे तक मतदान होगा। शेष 18 सीटों पर सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान केंद्र में मौजूद रहने वाले मतदाताओं को मतदान की अनुमति दी जाएगी। मतदान शुरू होने के डेढ घंटा पहले मतदानकर्मियों व एजेंट को बूथ पर उपस्थित होना है। मॉक पोल के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिन विधानसभा सीटों के लिए मतदान की समा’ि का समय तीन और पांच बजे तक है, वहां उस समय तक मौजूद सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे।
26० प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में
2० सीटों पर होने वाले चुनाव में 26० उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला 47 लाख 24 हजार 968 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे। 2० विधानसभा सीटों में से 16 विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और एक अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है, जबकि तीन सीटें अनारक्षित हैं। अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित सीटों में घाटशिला, पोटका, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, मांडर, तोरपा, खूंटी, सिसई, सिमडेगा और कोलेबिरा शामिल हैं, जबकि अनुसूचित जाति के लिए जुगसलाई सीट सुरक्षित है।
सामान्य सीट में बहरागोड़ा, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी सीट शामिल है। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री रघुवर दास भी चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण में रांची (दो विधानसभा सीटों) सहित सात जिलों में मतदान होना है। पूर्वी सिहभभूम जिले में बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी व जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र आते हैं। सरायकेला-खरसावां जिले में सरायकेला और खरसांवा विधानसभा क्षेत्र आते हैं पश्चिमी सिहभभूम जिले में चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र आते हैं। रांची जिले में तमाड़ और मांडर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ खूंटी जिले में तोरपा और खूंटी विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा। गुमला जिले में सिसई विधानसभा क्षेत्र और सिमडेगा जिला के सिमडेगा और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है.
पूर्वी सिह भूम के छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 17 लाख 43 हजार 221 है। सरायकेला-खरसांवा जिले के अंतर्गत आने वाले दो विधानसभा क्षेत्र में कुल 5 लाख 45 हजार 558 मतदाता हैं। पश्चिम सिहभभूम के छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8 लाख 52 हजार 638 मतदाता हैं। रांची जिले में 5 लाख 36 हजार 8०4 मतदाता हैं। खूंटी जिले में 3 लाख 91 हजार ०38 मतदाता वोट करेंगे। गुमला जिले में 2 लाख 33 हजार 885 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे, जबकि सिमडेगा में कुल 4 लाख 21 हजार 824 मतदाता हैं।
जिला वार प्रत्याशियों की बात की जाए तो पूर्वी सिहभभूम के तहत बहरागोड़ा में 14, घाटशिला में 16, पोटका में 1०, जुगसलाई में 1०, जमशेदपुर पूर्वी 2०, जमशेदपुर पश्चिमी में 2०, सरायकेला में ०7, खरसावां में 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि पश्चिमी सिहभभूम के तहत चाईबासा में 13, मझगांव में 16, जगन्नाथपुर में 13, मनोहरपुर में 14, चक्रधरपुर में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। रांची जिला के अंतर्गत तमाड़ में 17, मांडर में 13, खूंटी जिला के अंतर्गत तोरपा में ०8, खूंटी में 11, गुमला जिला सिसई में 1०, जिला सिमडेगा में 11, कोलेबीरा में ०9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।