उपायुक्त गणेश कुमार।
निजाम खान
जामताड़ा: उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ने शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा का त्यौहार जिले में सम्पन्न हो इसके लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये।
अस्पताल में रहे समुचित व्यवस्था:
उपायुक्त ने स्वस्थ्य विभाग के असैनिक शल्य चिकित्सिसक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) को निर्देश दिया है कि त्यौहार के मद्दे प्रखण्ड स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, जिला स्वास्थ्य केंद्र सदर अस्पताल आदि में चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ आदि की प्रतिनियुक्ति करें और समुचित मात्रा जीवन रक्षक दवा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
सभी कील खाना और शराब की बिक्री रहे बन्द:
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि त्यौहार के मद्दे नजर 05 अक्टूबर से अगामी 08 अक्टूबर तक सभी कील खाना बन्द रहे इस दिशा में कार्रवायी करें।वंही उपायुक्त ने अधीक्षक उत्पाद को निर्देश दिया है कि अगामी 08 अक्टूबर को शराब की खरीद बिक्री पूर्णतया बन्द रहे। इस दिशा में कार्रवाई करें।
निर्बाध हो विद्युत की आपूर्ति
उपायुक्त विद्युत विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि त्यौहार के मद्दे नजर 05 अक्टूबर से अगामी 09 अक्टूबर तक अबाधित रूप से निर्बाध विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि त्यौहार में किसी भी प्रकार की परेशानी उपभोक्ता को न हो।