अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित(जामताड़ा): आज दिनांक बुधवार को प्रखंड प्रबंधक इकाई कुंडहित में EOL (Easy of living ) (सुविधाजनक जीवन के सर्वेक्षण) सर्वे के लिए प्रथम बैच अम्बा एवं गरजोड़ी क्लस्टर के सभी चयनित दीदियों एवं एमबीके को सुबाह10:00 में प्रखंड प्रबंधक इकाई आफिस में प्रशिक्षण डाटा ऐंट्री ऑपरेटर के द्वारा दिया ! सभी के मोबाइल में ई एल ओ एप को इनस्टॉल कराया गया साथ ही सर्वे में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में पूर्ण विस्तार पूर्वक बताया गया एवं बीपीएम के द्वारा सभी को उत्साहित किया गया और घर -घर जा के समय पर कार्य को पूरा करने के लिए कहा गया।