दिल्ली बोर्डर पर चल रहे किसान आन्दोलन का सर्मथन एवं किसान विरोधी कृर्षि कानून के विरोध में आप पार्टी का एक दिबसीय धरना
आज साकची गोलचक्कर जमशेदपुर पूर्वी सिहभूम में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश स्टैडिंग कमिटी सदष्य सह कोल्हान प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्ब में शांती पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया ।दिल्ली वोर्डर पर विगत एगारह दिनों सें अन्नदाता किसान भाई धरना पर कड़ाके के ठंढ़ में बैठे ह्रै।विगत कुछ महीने पहले केन्द्र सरकार किसान विरोधी तीन बिल पास करबा ली।उसी समय से किसान इस बिल के बिरोध में आबाज उठा रहे है।आप पार्टी भी इस किसान विरोधी बिल के विरोध में पूरे देश में धरना प्रदर्शन किया था।किसान अब इस विल के विरोध में धरना पर ह्रै।पूरे देश के किसान धीरे धीरे आन्दोलित किसानों के साथ आ रहे है।आज के धरना में इचागढ़ बिधान सभा के पूर्व विधायक श्री अरविन्द कुमार सिह हमारे आग्रह पर धरना स्थल पर आकर हमलोग के कार्यक्रम का सर्मथन दिये।और श्री सिह ने कहा कि मैं अपने पूरे कार्यकर्ता सहित किसान आन्दोलन के साथ हुँ।उन्होने कहा की भाजपा की सरकार का नजर अब खेत खलिहान की तरफ है।मोदी सरकार किसानों की जमीन कारपोरेट के हाथों सौपने का सडयंत्र कर रही है।
मौके पर स्टैडिंग कमिटी सदष्य सह कोल्हान प्रभारी प्रेम कुमार ने कहा कि अल्पमत के बावजूद केंद्र सरकार ने असंवैधानिक तरीके से राज्यसभा में किसान विरोधी बिल पारित करवाया।
केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल में किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई गारंटी नहीं है। इस बिल से सिर्फ उद्योगपतियों का ही फायदा होगा, , किसानों को नहीं।
देश में किसानों की आवाज , विपक्ष की आवाज को अनसुनी करके पूंजीपतियों के दवाब में केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्य सभा में तीन किसान विरोधी बिल पास किया है । खासकर राज्यसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं होने के बावजूद असंवैधानिक तरीके से किसान विरोधी बिल पास किया गया, जिसको लेकर पूरे देश के किसानों में गुस्सा है ।इस नीति के चलते हमारे किसान भाई अपने अनाजों को औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हो जाएंगे इस लिए हमारी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है।
.केंद्र सरकार के द्वारा इन किसान विरोधी बिल के संबंध में जो बातें कही जा रही है वह किसानों को गुमराह करने वाली है। इससे किसानों को सिर्फ नुकसान होगा उनकी उपज पर बड़ी-बड़ी कंपनियों का कब्जा हो जाएगा । किसान अपने ही खेत पर मजदूर की तरह हो जाएंगे ।सरकार की मंशा किसानों को बड़ी-बड़ी कंपनियों के गुलाम बनाने का प्रतीत होता है।आठ दिसंम्बर को किसानों द्वारा भारत वंद का आम आदमी पार्टी पूरा सर्मथन करती है।पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सह दिल्ली मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीबाल जी ने भी घोषना कर दी है कि पार्टी आठ तारीख के वंदी में अन्नदाता किसानों के साथ है।पार्टी सड़क पर भी उतरेगी।मोदी सरकार को किसान विरोधी बिल बापस लेना होगा।हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।
कार्यक्रम में निम्नलिखीत कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।रहिस अफरीदी,अजीत कुमार सांडील,शैलेन्दर कुमार,मुनमुन बोस,कन्हैया सिंह ,शंकर ठाकुर,शमीम अक्तर,संजीब शर्मा,सबीता शर्मा,देशमुख जी,नौसाद,पी संन्यासी राव, आलम,जमशेद,आकाश कुमार सिंह,मींटु महतो,रोशन सिह,साहील सिह,उमेश सिंह,मामा,गोलु कुमार,दीपक दास,शिवा सिंह राजपुत,नीखील महतो,रंजन प्रधान,राहुल कुमार,भोला प्रसाद, एवं अन्य