दामोदर राय बने निर्विरोध उपमुखिया
बहरामपुर के उपसरपंच छवि देवी और गणपतौल से विनोद महतो
मंसूरचक /बेगूसराय/रविशंकर सिंह, नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथग्रहण समारोह प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार भारी गहमागहमी के बीच दो पंचायत बहरामपुर, गणपतौल पंचायत का शपथग्रहण के पर्यवेक्षक वरीय उपसमाहर्ता अमूल्य रत्न के देखरेख में बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी शत्रुघ्न रजक ने शपथग्रहण बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर कुमार सिंह कुंदन और गणपतौल पंचायत की मुखिया हीरा देवी को शपथ दिलाई। उसके बाद उपमुखिया तथा उपसरपंच पद का चुनाव हुआ जिसमें बहरामपुर पंचायत के उपमुखिया दामोदर राय सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं उक्त पंचायत के उपसरपंच छवि देवी 8 मत लाकर बनी और निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामाश्रय साह को मात्र 2 मत ही मिला । गणपतौल पंचायत की उपमुखिया मो ज़ावेद अंसारी 7 मत लाकर उपमुखिया बने, जबकि गणपतौल पंचायत के उपमुखिया चुनाव में तीन वार्ड सदस्य भाग्य आजमा रहे थे जिसमें रितेश कुमार को 4 मत और अमित कुमार साह को 2 मत मिला और 7 मत लाकर जावेद अंसारी दूसरी बार फिर उपमुखिया के पद पर कब्जा जमाया और वही बीडीओ शत्रुघ्न रजक ने नशामुक्ति का शपथ ग्रहण करवाया। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे।