थाना प्रभारी ने मस्जिदों का किया निरीक्षण
बागडेहरी/जामताड़ा। बागडेहरी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने दुनिया भर में चल रहै कोविड-19 कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये बिक्रमपुर,पांचकुड़ी,सटकी,कालीपाथर,चुहादाहा सहित आदि गांवों के मस्जिदों में जाकर निरीक्षण किया।इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि सभी मस्जिदों में साफ-सुथरा देखा गया।वही यह भी कहा कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का रामनवमी को लेकर भी दौरा किया गया।किसी भी गांव से जुलुस नहीं निकालने की सूचना है।
https://youtu.be/JvdFWH1xdFY