
मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
थाना परिसर में बुधवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक को संबोधित करते हुये बीडीओ शत्रुघ्न रजक ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिये अभी भी भीड़ भाङ में नहीं जाएं।उन्होंने कहा कि विधानपरिषद चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है और इसको भी ध्यान में रखें।थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने डीजे बजाने पर पूर्णतः पांबदी लगा रखी है इसलिये इस पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।कहा कि पर्व के दौड़ान असमाजिक तत्वों पर पर पुरी निगरानी रखी जायेगी और गङबङी करने वालों पर कङी कारवाई की जायेगी।बैठक में उपस्थित लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे।बैठक को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतों, प्रखंड प्रमुख जलस देवी,मुखिया राममूर्ति चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि मो अमीनउद्दीन,अरमान कुरैशी,पंसस चंद्रहास सिंह,मो शमशेर आलम,पूर्व प्रखंड प्रमुख शिव कुमार चौधरी,भोला शर्मा,सरपंच अभयनंदन चौधरी, मो कासीमउद्दीन मनीष कुमार चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने संबोधित किया।