नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज बढ़ोतरी हुई है. लगातार दो दिनों तक दाम स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. आज डीजल की कीमत में 23 से 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पेट्रोल की भी 22 से 25 पैसे तक कीमत बढ़ी हैं.
नया साल पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है. यूं तो नए साल के 22 दिनों में महज 7 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 1.74 रुपये महंगा हो गया है. इससे पहले, बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम खूब बढ़े. देखा जाए तो बीते 10 महीने में ही इसके दाम में 15 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है.
पेट्रोल के साथ साथ डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है. दो दिन की शांति के बाद आज फिर डीजल में उछाल आया. नए साल में सात दिनों में ही डीजल 1.76 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. यह भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर है. देखा जाए तो पिछले 10 महीने में ही इसके दाम में 13 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है.