*तबरेज अंसारी के हत्यारों को सरकार द्वारा क्लीन चिट दिए जाने पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि सरकार के इस निर्णय की में घोर निंदा करता हूं। इस राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। यह सरकार हत्यारी है। मॉब लिंचिंग के नाम पर बेगुनाह तबरेज अंसारी को मौत के घाट उतार दिया गया और सरकार के दबाव में पूरा प्रशासन ने मामले में लीपापोती कर इसे ब्रेन हेमरेज का मामला दिखाकर रफा-दफा कर दिया। सरकार ने जिस तबरेज अंसारी को चोर कहा वह तो मामूली एक पढ़ा लिखा कमाने खाने वाला व्यक्ति था। मैं पूछना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कि क्या उन्हें किसी बेकसूर को मारने का हक है? इस सरकार में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है और जिस तरह सरकार के दबाव में पुलिस द्वारा अपराधियों के धारा को बदलवा दिया जाता है वो सरासर गलत है। जिस तरह मेडिकल रिपोर्ट में दिखाया गया की तबरेज अंसारी की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई वह सरासर फर्जी है जबकि सच तो यह है 12 की संख्या में लोगों ने तबरेज अंसारी को पीट-पीटकर मार डाला। परंतु मैं कहना चाहता हूं कि मैं चुप नहीं रहने वाला और जब तक दोषी को फांसी की सजा ना दिला दूं चैन से नहीं बैठूंगा।*