डॉ जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर राजेश शुक्ल ने शोक जताया
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया है।
श्री शुक्ल ने कहा है डॉ मिश्रा एक कुशल शिक्षविद तथा ब्यवहार कुशल जन नेता थे तथा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और उन्नयन के अनेक कार्य किये थे।
श्री शुक्ल ने कहा है डॉ मिश्र ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में तथा भारत सरकार के मंत्री के रूप में जनहित के कई कार्य किये। उनके निधन से संयुक्त बिहार, झारखंड के राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। श्री शुक्ल ने कहा है कि उनसे मेरे पारिवारिक और निजी संबंध थे। श्री शुक्ल ने उनके परिजनों से फ़ोन पर बात कर संवेदना जताई।