निजाम खान
*उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज़ अक अहमद मुमताज (भा प्र से) ने आज जामताड़ा जिला अंतर्गत करमातांड प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।*
*मौके पर निर्माणाधीन राजीव गाँधी सेवा केंद्र का कार्य जल्द पूरा करने का निदेश दिया।*
*उपायुक्त द्वारा पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया*
*सियाटाड पंचायत में बिरसा मुंडा आम बागवानी के निरीक्षण के दौरान कार्य में अनियमितता बरतने को लेकर संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव एवं कनीय अभियंता को स्पष्टीकरण करने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।*
*सियातांड एवं सिकर पोसनी के मध्य अवस्थित क्षतिग्रस्त गोराईतांड पुलिया को तत्काल अवरूद्ध करने, पुल के दोनों छोड़ पर बेरीकेडिंग करते हुए पुल के क्षतिग्रस्त होने की सुचना अविलम्ब लगवाने हेतु अंचल अधिकारी को दिया निदेश।*
*मोहनपुर पंचायत भवन में निर्माणाधीन ग्राम कचहरी भवन को डेढ़ माह के अंदर पूर्ण करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया।*
*प्रत्येक गांव में ५ -६ योजनाओं का हो संचालन, अप्रवासी मजदूरों को हर हाल में जॉब देना सुनिश्चित करें साथ ही अविलम्ब छूटे हुए अप्रवासी मजदूरों का जॉब कार्ड निर्गत करें।*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज़ अक अहमद मुमताज (भा प्र से) ने आज दिनांक ३० जुलाई २०२० को जामताड़ा जिला अंतर्गत करमातांड प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की साफ़ सफाई आदि व्यवस्था कार्यालय भवन आदि का जायजा लिए।
उन्होंने प्रखंड परिसर में निर्माणाधीन राजीव गाँधी सेवा केंद्र का कार्य जल्द पूरा करने का निदेश दिया।
इसके उपरांत उपायुक्त सीधे सियातांड पंचायत पहुंचे जहाँ उन्होंने बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत संचालित योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बागवानी कार्य में व्याप्त अनियमितता को लेकर अपनी गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए लापरवाही बरतने को लेकर संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव एवं कनीय अभियंता को स्पष्टीकरण करने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।
बागवानी के निरीक्षण के उपरान्त सियातांड एवं सिकरपोसनी के मध्य अवस्थित क्षतिग्रस्त गोराईतांड पुलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त पुल पर तत्काल पूर्ण रूप से परिचालन अवरूद्ध करने, पुल के दोनों छोर पर बेरीकेडिंग करते हुए पुल के क्षतिग्रस्त होने की सुचना अविलम्ब लगाने हेतु अंचल अधिकारी को दिया।
सियाटांड़ योजना निरीक्षण के दौरान उक्त रोड से ले जा रहे अवैध तरीके से गिट्टी ओवर लोड हाईवा को उपायुक्त जामताड़ा ने पकड़ा। साथ ही मौके पर उपस्थित जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद को कार्रवाई करने का दिया निर्देश।
यहाँ से निकलने के उपरांत उपायुक्त द्वारा महापुरुष पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।साथ ही विद्यासागर के अवशेष पलंग एवं भवन समेत उनसे जुड़े सभी जानकारियां प्राप्त की। उपायुक्त के अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार ने भी मल्यार्पण किया।
ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत उपायुक्त मोहनपुर पंचायत भवन पहुंचे उन्होंने निर्माणाधीन ग्राम कचहरी भवन का निरीक्षण किया। मौके पर उपायुक्त ने संबंधित को डेढ़ माह के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया। वही मौके पर मोहनपुर पंचायत के मुखिया से उन्होंने गांव में मनरेगा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
उपायुक्त ने मुखिया को निदेश दिया की पंचायत के प्रत्येक गांव में ५ -६ योजनाओं का संचालन करें साथ ही बाहर या अन्य राज्यों से आये अप्रवासी मजदूरों को संचालित योजनाओ में रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा जिनका जॉब कार्ड नही बना है उनका अविलम्ब जॉब कार्ड निर्गत करते हुए रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।
*उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद(भा.प्र.से.) ने आंगनबाड़ी केंद्र मोहनपुर का किया निरीक्षण*
उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) ने प्रखंड करमतांड पंचायत मोहनपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने उक्त आंगनबाड़ी केंद्र संचालन अच्छे से किए जाने हेतु प्रसन्नता जाहिर किया वहीं इसमें कुछ बिंदुओं में सुधार करने को कहा।साथ ही कहा कि बच्चे को ऐसा लाड प्यार दुलार दे जिससे बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र आने के लिए हमेशा तैयार रहे
आंगनवाड़ीे सेविका ने उपायुक्त को केन्द्र में किए जाने वाले गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उपायुक्त द्वारा रजिस्टर, शौचालय व राशन भंडारण की जांच की गई।
*उपायुक्त ने आंगनवाड़ी केन्द्र में मूल-भूत आवश्यकताओं को अविलंब पूरा करने का दिया निर्देश*
उपायुक्त द्वारा पूछा गया कि कितने बच्चे आते हैं? क्या क्या बच्चे को सिखाते हैं? गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाता है की नहीं। उपायुक्त द्वारा सहिया, सेविका से पूछा कि क्या कुछ यहां समस्या है? सेविका द्वारा बताया कि बिजली एवं पानी की समस्या है। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि केन्द्र की मूलभूत सुविधाएं दुरस्त कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
उपायुक्त ने आंगनबाड़ी के सेविका एवं सहायिका को कहा कि केन्द्र में आने वाले बच्चे को अपना बच्चा समझें क्योंकि स्कूल टाइम में आप लोग ही बच्चे के माता पिता होते है। बच्चे को अच्छी एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें, खेल खेल में पढ़ाएं ताकि बच्चे पढने को लालायित हो जाय।
आंगनवाड़ी निरीक्षण के क्रम में गांव के लोगों द्वारा मास्क लगाए पाए जाने पर उपायुक्त ने खुशी जाहिर किया कहा कि ऐसे व्यक्ति ही समाज के लोगों के लिए आईना होते हैं।
*गरीब व लाचार व्यक्ति की फरियाद पर उपायुक्त ने त्वरित समाधान किया*
मोहनपुर गांव में एक गरीब व लाचार व्यक्ति से उपायुक्त ने समस्या पूछी क्या कोई परेशानी है आपको? जिस पर उस व्यक्ति ने बताया कि आवास नहीं मिला वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिलता है राशन कार्ड नहीं है, लेकिन लॉक डॉउन में 10 किलो अनाज मिल रहा है।
उनकी समस्या पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपायुक्त ने एक कर्मी को उक्त व्यक्ति का सारा दस्तावेज ले कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया, साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इन्हें सभी योजनाओं का अविलंब लाभ दें।
*फोफनाद स्थित माइंस का निरीक्षण*
उपायुक्त ने तत्पश्चात् फोफनाद स्थित माइंस का निरीक्षण किया।
मौके पर जिला खनन पदाधिकारी श्री राजाराम प्रसाद को निर्देश दिया कि बिना चालान का एक भी स्टोन बाहर नहीं जाए साथ ही कहा की सुरक्षा के दृष्टिकोण से माइंस को अच्छे से चारों ओर घेरा बंदी करें।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, निदेशक डी आर डी ए श्री रामवृक्ष महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती पल्लवी सिन्हा, अंचल पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद वर्मा, सी डी पी ओ श्रीमति रून्नू मिश्र, परियोजना पदाधिकारी श्री मोतिउर रहमान, जिला खनन पदाधिकारी श्री राजाराम प्रसाद, रोजगार सेवक, संबंधित पंचायत के मुखिया सहित अन्य मौजूद थे.