कुंडहित/जामताड़ा: सरकार स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के कदम उठायी है।इसके तहत सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है।इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।गौरतलब है कि जामताड़ा उपायुक्त डा जटा शंकर चौधरी ने डीईओ बांके बिहारी को निर्देश दिया है कि जिले के सभी स्कूलों में श्यामपट्ट में खली से पढ़ाना मना कर दिया गया है।श्री चौधरी ने मार्कर बोर्ड व्यवहार करने का निर्देश दिया है।श्री चौधरी ने साफ कहा है कि खली के इस्तेमाल से खली का कण उड़ता है।जिससे प्रदूषण फैलता है।जिसका प्रभाव स्वच्छता पर पड़ता है।मालूम हो कि विकास फंड से ही मार्कर बोर्ड लगाया जाना है।पर कुंडहित प्रखंड के किसी भी स्कूलों में अभी तक मार्कर बोर्ड नही लगाया गया है।जो एक तरफ जिले के वरीय पदाधिकारी के आदेश का पालन नही हो रहा है।सरकार के सबसे महत्त्वपूर्ण योजना स्वच्छता का भी माखौल उड़ाया जा रहा है।
क्या कहते है अधिकारी:
अभी किसी भी विद्यालय में मार्कर बोर्ड लगने की सूचना प्राप्त नही हुआ है।गुरुगोष्ठी के बैठक में कुंडहित के सभी विद्यालयों के सचिव को मार्कर बोर्ड लगाने का निर्देश दे दिया गया है।एक सप्ताह में अगर किसी विद्यालय में मार्कर बोर्ड नही लगा तो संबंधीत नपेंगे।
नरेश दास,बीईईओ,कुंडहित।