डीसी एवं एसएसपी से सिखों का प्रतिनिधिमंडल मिला
जमशेदपुर। सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से मिला एवं नगर कीर्तन में संगत की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता को उनके सामने रखा।
प्रशासनिक पदाधिकारियों को बताया गया कि पिछले दो-तीन सालों से नगर कीर्तन के आयोजन में कुछ परेशानियां होती रही हैं। झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला को गोली मारी गई और ऐसे में सिख संगत में नाराजगी और सुरक्षा को लेकर चिंता भी है। समाज के कई लोगों के द्वारा आग्रह हुआ है कि जिला प्रशासन को इस चिंता से अवगत कराया जाए। जिससे प्रशासन नगर कीर्तन में शामिल होने वाले हजारों स्कूली बच्चे, महिलाओं एवं सिख संगत की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था करें।
एसएसपी अनूप बीरथरे ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से कड़ी एवं मुस्तैद सुरक्षा नगर कीर्तन के आयोजन के लिए की जाएगी। इस प्रतिनिधि मंडल में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरनेक सिंह कोषाध्यक्ष दलविंदर सिंह झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर सिंह सिद्धू महासचिव अमरजीत सिंह भामरा, मानगो गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन कुलविंदर सिंह पन्नू, सिख नौजवान सभा के सतपाल सिंह राजू, रंगरेटा महासभा के कुलदीप सिंह, त्रिलोचन सिंह, बिष्टुपुर गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह भोगल आदि शामिल थे।