निजाम खान
आज दिनांक:-01/05/2020 को डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो के द्वारा उदलबनी में स्थित COVID-19 डेडीकेटेड अस्पताल का निरीक्षण किया गया। जामताड़ा जिले में नाला एवं कुंडहित प्रखंड से कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों को उदलबनी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। संक्रमित मरीजों के बारे में डीआरडीए निदेशक के द्वारा जायजा लिया गया। स्वास्थ्य दृष्टिकोण से दोनों मरीजों की स्थिति बेहतर है।
डीआरडीए निदेशक ने चिकित्सकों, एएनएम एवं सफाई कर्मियों को सावधानी एवं सतर्क होकर सुरक्षा के मानकों के अनुपालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। डीआरडीए निदेशक ने संक्रमित मरीजों का जांच के समय संबंधित स्वास्थ्य चिकित्सकों को आवश्यक सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया।
डीआरडीए निदेशक ने उदलबनी कोविड19 अस्पताल में खाने की व्यवस्था एवं अन्य मौलिक सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं सफाई कर्मियों को सभी जगह सैनिटाइज करने एवं मास्क, ग्लब्स, जूते पहनकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। डीआरडीए निदेशक ने कहा कि इस समय साफ सफाई बहुत ही आवश्यक है। साफ-सफाई , सावधानी एवं सामाजिक दूरी का पालन ही कोविड-19 से बचने का एकमात्र उपाय है।
डीआरडीए निदेशक ने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा इस मुश्किल घड़ी में सेवा देने को लेकर सराहना करते हुए मनोबल को बढ़ाया गया। ताकि सभी मिलकर इस कोरोना की लड़ाई को हराया जा सके।
इस मौके पर एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अजीत कुमार दुबे, अन्य चिकित्सक एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे।