। शुभम श्रीवास्तव की रिपोर्ट ।।
थावे/गोपालगंज
प्रखण्ड शिक्षक नियोजन के लिए शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सह डायट और बेसिक स्कूल थावे के परिसर में सोमवार के दिन काउंसिलिंग शुरू हुई।जानकरी के अनुसार 11 प्रखण्ड शिक्षक नियोजन इकाईयो में 522 रिक्त पदों के लिए अंतिम मेघा सूची में शामिल अभ्यर्थियों की कोटिवार काउंसिलिंग शुरू हुई।वर्ग छह से आठ तक कोटिवार गणित,विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषा के लिए काउंसिलिंग हुई।जिसमें काफी संख्या में अभ्यर्थी काउंसिलिंग में शामिल हुए।गोपालगंज नियोजन इकाई की काउंसिलिंग के समय अफरा तफरी का माहौल रहा।इस दौरान पुलिस ने एक ब्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।जबकि काउंसिलिंग के दौरान बिजली व पानी की समुचित ब्यवस्था नही थी।अभ्यर्थी केन्द्रो पर हल्ला गुल्ला करते पाए गए।बिजली और साउंड की व्यस्था नही होने के कारण नियोजन प्रक्रिया देर से शुरू हुई।अभ्यर्थियों को बैठने के लिए कोई भी व्यवस्था नही की गई थी।महिला अभ्यर्थी अपने छोटे बच्चो के साथ धूप में खड़ी होने पर विवश थी।जिसको लेकर अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा भी किया गया।काउंसिलिंग के दौरान डीपीओ मनीष कुमार सिंह,अशोक कुमार पांडेय,ब्रजेश कुमार व साहेब आलम सहित बीपीआरओ और संबंधित पदाधिकारी शामिल थे।