ठोस कचरा प्रबंधन समिति गठन को लेकर प्रखण्ड सभागार में बैठक आयोजित
नारायणपुर(जामताड़ा):
नारायणपुर प्रखण्ड कार्यलय परिसर स्थित सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के प्रखण्ड समन्वयक जीतू मंडल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई !आयोजित उक्त बैठक में उपस्थित जलसहियाओं को संबोधित करते हुए प्रखण्ड समन्वयक जीतू मंडल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन द्वारा निर्मित शौचालयो ठोस कचरा प्रबंधन हेतु पंचयात एवम ग्राम स्तर पर ठोस कचरा प्रबंधन समिति का गठन किया जाना है जिसमे जलसहियाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी !वहीँ उपस्थित जलसहियाओं को पूर्ण शौचालयो के उपयोगिता प्रमाण तीन दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश भी दिए !मौके पर विभिन्न पंचायतो की जलसहिया सुनीता देवी,बबिता देवी,नुरेशा खातून समेत अन्य मौजूद थी !