बागपत. बागपत में दीपावली के दिन बड़ा हादसा हो गया. यहां दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर सिसाना गांव में ट्रैक्टर- ट्राली की चपेट में बाइक आ गई. इससे बाइक में आग लग गई. बाइक सवार युवक जिंदा जल गया. घटना के बाद युवक के स्वजन में कोहराम मच गया.
बड़ौत के आवास विकास कालोनी निवासी 26 वर्षीय रोहित पुत्र प्रमोद शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे बाइक से बागपत से बड़ौत की ओर जा रहा था. सिसाना गांव में पहुंचने पर अचानक ट्रैक्टर-ट्राली सामने आ गई. बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक में आग लग गई. युवक रोहित गंभीर रूप से झुलस गया. ग्रामीणों ने किसी तरह युवक को अस्पताल पहुंचाया है. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोतवाली एसआइ सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बाइक सवार युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है.
हादसे के बाद हाईवे पर भगदड़ मच गई. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तथा आग बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान हाइवे पर जाम लग गया. पुलिस व ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई तथा हाईवे से बाइक को हटाया. बाद में जाम खुलवाया गया.