आलोक वर्मा की रिपोर्ट
रजौली(नवादा): रजौली थाना क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत के भुसड़ी गांव के समीप रविवार के दोपहर में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सायकिल सवार को कुचलते हुए फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल साइकिल सवार को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. अर्जुन चौधरी ने घायल युवक का प्राथमिक इलाज किया. चिकित्सक ने बताया कि घायल युवक की पहचान मसहई मोहल्ला निवासी स्व संतोष मिस्त्री के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. युवक का एक पैर गम्भीर रूप से टूट गया है. साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई है. घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं घायल युवक की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा था. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव के सड़क पर तेज आवाज में अनियंत्रित रूप से ट्रैक्टर पर ईंट लेकर जाया करता है. जिससे आये दिन सड़क दुर्घटना घटित होते रहती है. इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि पीड़ित द्वारा किसी प्रकार का सूचना प्राप्त नहीं हुआ है.आवेदन दिए जाने के आलोक में दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाई की जाएगी.