निजाम खान
*ट्रेन से आने वाले प्रवासी मजदूर एवं छात्र-छात्राओं का टाटानगर रेलवे स्टेशन में की जायेगी हेल्थ स्क्रीनिंग*
*उपायुक्त, एसएसपी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का किया समीक्षा*
कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार के निर्णय के बाद प्रवासी मजदूरों एवं छात्र- छात्राओं को अपने प्रदेश लाने का कार्य प्रारंभ है। अंतर्जिला एवं अंतर्राज्य में फंसे प्रवासी मजदूर एवं छात्र-छात्राओं को रेलवे के द्वारा भी जिला में प्रवेश किया जायेगा। उक्त के क्रम में उपायुक्त श्री रविशंकरशुक्ला एवं एसएसपी श्री एम. तमिल वाणन द्वारा आज टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर आगंतुकों के जिला में प्रवेश करने पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से क्या-क्या कदम उठाये जाने हैं इस बाबत तैयारियों की समीक्षा की गई। रेलवे स्टेशन परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए सभी को बाहर निकलने दिया जायेगा जिसके पश्चात मौके पर हेल्थ स्क्रीनिंग भी की जायेगी। हेल्थ स्क्रीनिंग के पश्चात सभी को प्रखंडवार वाहनों से भेजा जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि प्रवासियों के आने के पश्चात सर्वप्रथम यहां उनकी हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी तथा जो संदिग्ध होंगे उन्हें आईसोलेशन में रखने की प्रक्रिया की जायेगी वहीं जिनमें कोई लक्षण नहीं होगा उन्हें घर तक पहुंचाते हुए होम क्वारंटाइन किया जायेगा। उन्हें प्रखंडों में भेजने में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा वहीं वाहनों को भी पूर्व में ही सैनेटाइज कर लिया जायेगा। उपायुक्त ने रेलवे स्टेशन आने वाले सभी प्रवासियों के परिजनों से अपील करते हुए कहा है कि उन्हे स्टेशन आने की आवश्यकता नहीं है, सभी लोगों को सुरक्षित घर तक पहुंचाया जायेगा। रेलवे स्टेशन पर आगंतुकों का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर प्राप्त करने, उनकी बेसिक हेल्थ स्क्रीनिंग एवं आईसोलेशन/ क्वारंटाइन करने
के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे।