नयी दिल्ली : टाटा कम्युनिकेशन्स के प्रबंध निदेशक और ग्रुप सीईओ विनोद कुमार ने कंपनी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. टाटा कम्युनिकेशन्स ने बीएसई को दी गयी जानकारी में बताया कि विनोद कुमार ने निजी कारणों से कंपनी के प्रबंध निदेशक और ग्रुप सीईओ एवं कंपनी और सहायक कंपनियों के निदेशक के पदों से इस्तीफा दे दिया है. विनोद कुमार अप्रैल, 2004 में टाटा कम्युनिकेशन्स में आये थे. टाटा कम्युनिकेशन्स ने कहा कि निदेशक मंडल ने उनके त्यागपत्र को रिकॉर्ड में ले लिया है और उनका इस्तीफा पांच जुलाई, 2019 को कामकाजी घंटों के खत्म होने के साथ प्रभावी हो जायेगा. बोर्ड ने उनके उत्तराधिकारी की तलाश के लिए कदम उठाये हैं और जल्द ही उपयुक्त उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है. कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 में 82 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.