झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने दर्जनों प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था।
रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां,
नाला (जामताड़ा)
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने पिंडारगड़िया गांव में ठहरे दर्जनों मजदूरों का आतिथ्य सत्कार करते हुए उन्हें उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था की मालूम हो कि बीते रात को कुल 26 प्रवासी मजदूर पश्चिम बंगाल के मंगलपुर से दुमका जिले के मसलिया प्रखंड जा रहे थे ।रात हो जाने के कारण वे लोग नाला प्रखंड के पिंडारगड़िया गांव में शरण ली, वहीं रात को उक्त दर्जनों प्रवासी मजदूरों को देख ग्रामीणों में संशय उत्पन्न हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को इसकी जानकारी मिलते ही वे उक्त स्थल पर पहुंचकर उन प्रवासी मजदूरों को अपने संरक्षण में लिए और मसलिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने का कार्य किए।
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि सरकार प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ।उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए अगर हवाई मार्ग भी की भी व्यवस्था करना पड़ा है तो सरकार कर रही है ।
उन्होंने तमाम मजदूरों को खाना खिलाकर उनके गंतव्य स्थल तक भेजने की व्यवस्था की।
मौके पर जनार्दन भंडारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।