झारखंड राज्य खो-खो संघ के पदाधिकारीयों ने खेल मंत्री माननीय हफीजुल हसन से किए शिष्टाचार मुलाकात
माननीय खेल मंत्री के निजी आवास मधुपुर में झारखंड राज्य खो-खो एसोसिएशन के महासचिव संतोष प्रसाद , उपाध्यक्ष सुनित कु. मल्लिक, संयुक्त सचिव दीपक दुबे , अरविंद कुमार एवं जगबंधु माहतो ने माननीय खेल मंत्री से शिष्टाचार मुलाकात कर संथाल परगना में खो – खो खेल के विकास एवं आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए माननीय खेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा एवं आगामी नवंबर महीना में 16 वां सीनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन मधुपुर में कराने के लिए भी माननीय मंत्री जी से आग्रह किये । माननीय खेल मंत्री ने संघ के पदाधिकारियों को अस्वस्थ किया कि खो – खो खेल के विकास के लिए जो भी सहयोग होगा सरकार की और से हर संभव मदद मिलेगा।