*झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने “जनजातीय एटलस” (TRIBAL ATLAS OF JHARKHAND) का विमोचन किया*
=======================
*★ “जनजातीय एटलस” का शोध कार्य और अध्ययनों में भरपूर उपयोग किया जा सकेगा*
*– रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखंड*
======================
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने झारखंड मंत्रालय में जनजातीय शोध संस्थान झारखण्ड द्वारा “जनजातीय एटलस” (TRIBAL ATLAS OF JHARKHAND) का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने इस अवसर पर कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि डॉ रामदयाल मुंडा जनजाति कल्याण शोध संस्थान रांची अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा “जनजातीय एटलस” का प्रकाशन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के सभी जनजातीय समुदायों से संबंधित आंकड़े, ग्राफ, मैप आदि का एटलस के रूप में एक स्थान पर उपलब्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन सूचनाओं का भविष्य में जनजाति योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन, शोध कार्य एवं अन्य अध्ययनों में भरपूर उपयोग किया जा सकेगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने “जनजातीय एटलस” के प्रकाशन की सफलता एवं लोकप्रियता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि झारखंड राज्य के सभी जनजातीय समुदायों के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक जनांकिकी संबंधी आधार सामग्री एवं आंकड़ों का संकलन अत्यंत ही विशिष्ट एवं लाभप्रद है। यह प्रकाशन निश्चित रूप से राज्य की जनजाति कल्याण की योजनाओं के निर्माण करने तथा उनके क्रियान्वयन में सहायक होगी।
*इस अवसर पर कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती हिमानी पांडे, डॉ रामदयाल मुंडा जनजाति कल्याण शोध संस्थान के निदेशक श्री रणेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे*