✍निजाम खान
जामताड़ा: शनिवार को नाला विधानसभा अंतर्गत बड़वा स्थित विधायक आवास में आगामी 19 अक्टूबर को रांची स्थित हरमू मैदान में झामुमो बदलाव यात्रा की महारैली में नाला विधानसभा से काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामील होने के लिये एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता नाला के स्थानीय विधायक रविन्द्रनाथ महतो ने किया।मौके पर विधायक श्री महतो ने दुर्गा पूजा की ढेर सारी शुभकामना देते हुये कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।कहा कि आगामी 19 अक्टूबर को रांची स्थित हरमू मैदान में झामुमो की महारैली ऐतिहासिक रैली होगी।विधायक ने दावा करते हुये कहा कि इस महारैली को देखने के बाद रघुवर सरकार व भाजपा के नींद उड़ जायेंगे।इस महारैली का मुख्य उद्देश्य बताते हुये कहा कि झारखंड में आदिवासी-मुलवासी रघुवर सरकार से त्रस्त है।रघुवर सरकार आदिवासी-मुलवासी पर अड़ियल कानुन लागु करना चाहती है।जो झामुमो कभी बर्दाश्त नही करेगी।कहा कि इसके लिये जनता को विस चुनाव में रघुवर सरकार को उखाड़ फेकने के लिये राज्य में हेमंत सरकार लानी होगी।विधायक ने कहा कि इस रघुवर सरकार ने पारा शिक्षकों पर पुलिस-प्रशासन से लाठी-डंडे चलवाकर जुल्म किया।मां-बहनों को भी इस रघुवर सरकार ने पीटा।अपनी मांगों के समर्थन में पारा शिक्षक व जलसहिया ने आंदोलन की तो इस रघुवर सरकार ने बर्बरता से पुलिस के द्वारा पिटाया।विधायक ने कहा इस सरकार ने आदिवासी-मुलवासी पर बहुत जुल्म किया।कहा रघुवर सरकार का अपने दम पर कार्यक्रम करने की क्षमता नही है।कार्यक्रम के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को बुलाकार कार्यक्रम करते है।वही विधायक ने कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में नाला विधानसभा के सभी गांवों से लोगों को महारैली शामील करने की अपील किया।कहा महारैली से रघुवर को संकेत देना है कि अब आपको छत्तीसगढ़ भेजना है।विधायक महतो ने कहा कि भाजपा अगर डरती है तो एकमात्र झामुमो से डरती है।महतो ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप पार्टी के रीढ़ है।आप ही हेमंत सरकार बनाकर झारखंड को जुल्म से बचा सकते है।विधायक महतो ने नाला विधानसभा के कुछ नेता का नाम लिये बिना कहा कि भाजपा के कुछ लोग इस समय दिखाई दे रहे कि इस चौक पर कह रहे है कि मुझे टिकट
मिल रहा है तो दूसरे चौक पर कोई दूसरा कह रहा है टिकट उनको मिल रहा है।जबकी टिकट तो एक ही आदमी को मिलेगा।कहा यह भाजपा का निशानी है कि सौ बात में एक सही तो 99 झूठ है।वही विधायक ने भाजपा को व्यावसायिक संगठन भी बताया ।विधायक ने कहा भाजपा वाले पैसा देकर लोगों को अपने रैली में शामील करते है।कहा भाजपा वाले सरकारी योजनाओं में अपने पार्टी का प्रचार करते है।विधायक महतो ने कहा कि लोस चुनाव में भाजपा पहले से 3 सौ पार इसलिये कह रही थी कि वह पहले से जानते थे कि 300 के पार सीट हैक करना है।कहा इस बार भी भाजपा का वही रवैया है 65 पार।कहा फिर भाजपा 65 के पार सीट को हैक करने के फिराक में है।कहा अब भाझपा की दाल गलने वाली नही है।
वही नाला झामुमो प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल भट्टाचार्य ने कार्यकर्ताओं से विस चुनाव में मेहनत व लगन से काम करने के लिए अपील करते हुए कहा आगामी आने वाले वर्ष में विजया मिलन समारोह में इसी आवास पर मिलने के लिये मेहनत कर नाला में फिर से रविन्द्रनाथ महतो को विधायक बनाये तथा प्रदेश में हेमंत की सरकार बनाये।मौके पर विधायक प्रतिनिधि वासुदेव हांसदा,महेशमुंडा पंचायत के मुखिया राजा मुर्मू,बड़रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रूपलाल मरांडी,नरेश चौधरी,जयधन महतो,राकेश साउ,शिबू गोराई,पिंटू यादव,विकास यादव,गंगाधार बाउरी,मलय माजी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।