जोरिया के अधूरा पुल अब तक नही हो सका पूरा
बागडेहरी/जामताड़ा: जनार्दनपुर और माड़भांगा के बीच जोरिया में अब तक पुल पूर्ण रूप से नहीं बना है।जिससे लोगों को आवागमण में काफी परेशानी होती है।जोरिया होकर प्रतिदिन सैकड़ों के संख्या में लोगों का आवागमण होता है।वर्षा के दिनों में जोरिया होते हुये आवागमण ठप हो जाता है।पूरा जोरिया पानी से लबालब हो जाता है।सुद्राक्षीपुर,माड़भांगा,चंद्रपुर,जोकपहाड़ी सहित दर्जनों गांवों के लोगों को बागडेहरी थाना मुख्यालय,बाज़ार,आस्पाताल आदि कामों के लिये लगभग 5 किमी ज्यादा दूरी तय करते है।जिससे लोगों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।पुल नहीं बनने से दर्जनों गांवों के लोगों को प्रभावित होना पड़ता है।मालूम हो कि वर्ष 2004 में पुलियानुमा पुल का निर्माण हो रहा था।बता दे अभी तक जोरिया पर अधूरा पुल बना हुआ है।ग्रामीणों को आस धरी की धरी रह गयी है।ग्रामीण पुल बनने की आस लगाये बैठे है।ऐसे में लोगों ने राज्य में बन रहे महागठबंधन की हेमंत सरकार पर पुल बनने की उम्मीद लगा रहे है।