जे के शैक्षणिक संस्थान ने आयोजित किया कोरोना राहत सेवा शिविर
सज्जनता दूसरों की सहायता करने में ही निहित है । इस विचार का अनुसरण करते हुए *जे के शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक सह सचिव डॉ यामिनी कांत महतो* ने आज अपने महाविद्यालय परिसर में आसपास के साधनहीन लोगों के बीच अन्न वितरण किया ।
इस राहत सेवा कार्य में सतीशजी, विपलब् महान्ती, आशीष सिंह, जयंत आचार्य, मनोज सोरेन, डाॅ चित्तरंजन महापात्रा, रंग लाल महतो, दीनानाथ दत्त, बासंती प्रसाद सिंह, प्रभाकर गिरि इत्यादि ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया । इन स्वंय सेवकों ने घर – घर जाकर घाटशिला प्रखंड के सालबनी,बांधडिह, पायरागुडी, नरसिंहपुर, केशरपुर डुमकाकोचा, बाघुडीया,के जरूरतमंदलोगों को राशन
सामग्रियाँ,जैसे चावल, आलू , डिटाॅल साबुन मुफ्त वितरण किये गये ।
डा यामिनी कान्त महतो ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि इस विपदा की घड़ी में हमारे इलाके में कोई भूखा नहीं रहे।