जे के शैक्षणिक संस्थान के सचिव डॉ जे के महतो ने की कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से औपचारिक भेंट
जे के शैक्षणिक संस्थान के सचिव डॉ यामिनी कांत महतो ने आज कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति आदरणीय डॉक्टर गंगाधर पांडा से औपचारिक भेंट किया । आपसी वार्तालाप के दौरान दोनों के बीच उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के प्रयासों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही शैक्षणिक परिदृश्य को और बेहतर बनाने की कोशिशों पर भी बात की गई । महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति को नियमित करने की चुनौतियों पर भी विचारों का साझीकरण भी किया गया । इस भेंट के दौरान उनके साथ जे के एम की प्रिंसिपल डॉ कल्याणी कबीर और एन एस एस की प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सुशांति कुमारी भी थी ।
जे के शैक्षणिक संस्थान के सचिव डॉ जे के महतो ने की कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति से औपचारिक भेंट
Previous Articleयोजनाओं की समीक्षा बैठक में डीडीसी ने पंचायत सचिव को लगाई फटकार
Next Article 2 मरीज का आया रिपोर्ट नेगेटिव, किया गया डिस्चार्ज