जेएसपीएल के सदस्यों को बागवानी योजना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर प्रखण्ड कार्यलय स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखण्ड के विभिन्न गांवों के जेएसपीएल के महिला सदस्यों को बागवानी योजना के सफ़ल संचालन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया !आयोजित उक्त प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से मौजूद रहे नारायणपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव ने उपस्थित सखी मंडल समूह के महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि बागवानी योजना मनरेगा द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है इससे ग्रामीण क्षेत्र में अधिक रोजगार उपलब्ध होंगे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली आएगी!वहीँ उक्त प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ ने बताया की बागवानी योजना में पारदर्शिता लाने हेतु प्रति 5 एकड़ बागवानी योजना क्षेत्र हेतु एक बागवानी मित्र होंगे जो सखी मंडल समूह के सदस्य होंगे जिनका कार्य बागवानी योजना की देखरेख करना होगा एवम इसके एवज में उन्हें 200 रोजगार दिवस का लाभ देय होगा !मौके से बीडीओ श्री यादव ने सखी मंडल के सदस्यों से बागवानी योजना को प्रखण्ड क्षेत्र में बेहतर ढंग से संचालित करने में सहयोग करने की अपील भी किए !मौके पर विभिन्न प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सखी मंडल सदस्य प्रखण्ड के मनरेगाकर्मियों एवं कनीय अभियंता मौजूद थे !
फ़ोटो1:प्रशिक्षण देते बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव व अन्य !