संवाददाता-विवेक चौबे
कांडी(गढ़वा) : जिला परिषद के मद से कांडी में निर्माण होने वाले सामुदायिक शौचालय के लिए मंगलवार को स्थल का चयन किया गया।पीएचईडी विभाग से 13 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक शौचालय के लिए विभाग के जेई-सतीश कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ स्थल का निरीक्षण किया।कॉलेज रोड में स्टेट बैंक के सामने नदी किनारे पुल के पास सर्वसम्मति से शौचालय निर्माण के लिये स्थल का चयन किया गया।जेई ने बताया कि बनने वाले शौचालय में दो -दो यूनिट महिला व पुरुष शौचालय होगा।साथ ही दो स्नान घर भी होगा।जबकि चार पेशाब यूनिट भी होगा।पानी के लिए डीप बोर कर ओवर हेड पानी टंकी के साथ मोटर लगेगा।मौके पर उपस्थित कांडी पंचायत के मुखिया विनोद प्रसाद ने बताया कि इस जगह पर साढ़े तीन डिसमिल सरकार की जमीन है,जिसे कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर लिया है।जिसे मापी कराकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त किया जाएगा।बीडीओ-गुलाम समदानी ने अंचल अमीन-धर्मदेव राम को निर्देश देते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर जमीन की मापी कर प्रतिवेदन दें।
मौके पर-जिला पार्षद हसन रजवार,बिस सूत्री अध्यक्ष राम लाला दुबे,सांसद प्रतिनिधि राम लखन प्रसाद,राजेश कुमार,अमजद हुसैन,सिकंदर ठाकुर,मनोज कुमार गुप्ता ,मनीष तिवारी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।