कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
Samastipurजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में भू अर्जन की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, परियोजना निदेशक छपरा एवं मुजफ्फरपुर, भूमि सुधार उप समाहर्ता समस्तीपुर सदर, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय प्रशाखा, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व प्रशाखा उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:
1. पैकेज 3 अन्तर्गत कुल 1099 खेसराओं के रैयतों में से 614 खेसराओ के रैयतों का भुगतान किया गया। शेष बचे 383 खेसराओं के रैयतों को भुगतान पूर्ण कर अगले माह के प्रथम सप्ताह तक दखल कब्जा एनएचएआई को समर्पित करने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया।
2. पैकेज 4 के अंतर्गत कुल 1335 खेसराओं के रैयतों में से 68 खेसराओं के रैयतों के भुगतान के संबंध में पृच्छा किए जाने पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कल्याणपुर अंचल एवं वारिसनगर अंचलों के रैयतों को एलपीसी की समस्या उत्पन्न हो रही है।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अंचलों में कैंप लगाकर राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के साथ मिलकर समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
3. परियोजना निदेशक छपरा एवं मुजफ्फरपुर को निर्देशित किया गया कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस हेतु वन प्रमंडल पदाधिकारी से संपर्क स्थापित करते हुए शीघ्र मामले का निष्पादन कर ले।
4. परियोजना निदेशक मुजफ्फरपुर द्वारा एनएच 28 पर तीन स्थानों पर यथा ताजपुर,मुसरीघरारी एवं दलसिंहसराय में बनने वाले VUP के निर्माण अंतर्गत मुसरीघरारी में आठ एवं दलसिंहसराय में 7 संरचना अतिक्रमण अंतर्गत आ रहे हैं, जिसे हटाने में कठिनाई हो रही है। परियोजना निदेशक एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने अपने कार्यालय से 1_1 अमीन की प्रतिनियुक्ति कर डी मार्केशन करा लें। इस डीमार्केशन में अतिक्रमण कर्ता को भी संसूचित करें। अगर वह अपने स्तर से भी अमीन रखना चाहते हैं, तो अवशक्तानुसार रखकर भी डीमार्केशन करा लें। ताकि विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो। डीमार्केशन के बाद अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई पूर्ण कर लें।
5. ओपी भवन वैनी के निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि पर अवस्थित पेड़-पौधों का मूल्यांकन वन प्रमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर से प्राप्त कर मूल्यांकन करते हुए निबंधन की करवाई पूर्ण कराने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया गया। अन्य 4 थाना भवन/ओपी भवन यथा अंगार घाट, मुफ्फसिल समस्तीपुर, मथुरापुर ओपी एवं घटहो ओपी हेतू प्रस्तावित भूमि का SIA इस माह तक प्राप्त कर अर्जन की कारवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।