*मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने केन्द्रीय रेल मंत्री से बात की*
*संथालपरगना के लोगों को जल्द ही नयी रेलगाड़ी की सौगात मिलेगी–श्री पीयूष गोयल ने दिया सकारात्मक आश्वासन*
===================
*★जामताड़ा से नाला होकर दुमका नई रेल लाइन बनेगी*
*★मिहिजाम में रेलवे ओवरब्रिज बनेगा*
*–रघुवर दास, मुख्यमंत्री*
===================
झारखण्ड मंत्रालय, रांची
संथाल परगना के लोगों को जल्द ही नयी रेलगाड़ी की सौगात मिलेगी। जल्द ही जामताड़ा, फतेहपुर, नाला, कुंडी, मसलिया होते हुए दुमका तक 70 किमी रेल लाइन की शुरुआत की जायेगी। इसके साथ ही मिहिजाम में रेलवे ओवर ब्रिज बनेगा। आज मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से टेलीफोन पर बातचीत की। श्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री को इस पर सहमति देते हुए जल्द ही पहल करने का सकारात्मक आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के दौरे में उन्होंने स्वयं इसकी आवश्यकता महसूस की है। इस रेल लाइन के बन जाने से क्षेत्र का विकास होगा और जनता को काफी लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र के लोगों की दशकों पुरानी मांग पूरी हो सकेगी। लोगों का आवागमन आसान हो जायेगा। इसके साथ ही मिहिजाम में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण को भी मंजूरी प्रदान की गयी। इस ब्रिज के बन जाने के बाद मिहिजाम में लोगों को जाम से निज़ात मिलेगी।