✍निजाम खान
जामताड़ा: शनिवार को उपायुक्त गणेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में सीधी बात कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमे कुल 40 मामले का समीक्षा किया गया।बैठक में उपायुक्त द्वारा मुख्य रूप से बिजली ,नगर निगम, शिक्षा,आपूर्ति, पुलिस विभाग,स्वास्थ्य विभाग , पेयजल एवं स्वच्छता सहित अन्य विभागों से जुड़े लंबित मामलों की समीक्षा की। समीक्षा में शिकायतों के विरूद्ध आए प्रतिवेदन पर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि सभी शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई कर मामलों का निष्पादन करें । उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी सभी लंबित मामले को जल्द से जल्द निपटाये।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा,अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार,सहायक पदाधिकारी जनसंवाद श्री राजशेखर सिविल सर्जन डाॅ आशा एक्का, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति स्नेह कश्यप, जनसंवाद के दिग्विजय उपाध्याय सहित सभी संबंधित विभाग पदाधिकारी सहित विभागीय लिपीक सहित अन्य मौजूद थे।