निजाम खान
जामताड़ा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत *”सेव द गर्ल चाइल्ड पखवाड़ा”* मनाया जा रहा है। यह 12 से 26 मार्च तक चलेगा।
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने समाहरणालय परिसर से दो जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।जिसका गवाह सिविल सर्जन आशा एक्का,उपाधीक्षक एस के मिश्रा ,अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, एसडीओ श्री सुधीर कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के आला पदाधिकारी बनें।
यह गांव-गांव घूमकर बेटियों की महत्ता और उनकी उपयोगिता का अलख जगायगा। जो बेटियों के लिए चल रहे कल्याणकारी योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचायगा।
हेल्थ मोबाइल यूनिट को ही जागरूकता रथ बनाया गया है।
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) के द्वारा बताया गया कि बेटियां बेटे से कम नहीं आज हर क्षेत्र में बेटियां परचम लहरा रही है।
लोगों में जागरूकता लाना होगा की बेटियां बेटों से कम महत्व नहीं रखती है।
उपायुक्त ने कहा कि जहां सामाजिक कार्यक्रम, मेला, स्कूल, कॉलेज आदि यानी ऎसे स्थान जहां पर लोग एकत्रित होते हैं वैसे स्थानों में जागरूकता रथ से प्रचार-प्रसार करना है।
दरअसल, ऎसे जगहों पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग एकत्रित होते हैं।