जामताड़ा मुस्लिम लीग ने किया कंबल का वितरण
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला उप सचिव मौलाना इमरान अंसारी की अध्यक्षता में प्राथमिक गर्ल्स स्कूल जामिया मिस्बाह लील बनात जामताड़ा में छात्राओं के दरमियान एक कार्यक्रम किया,
जिसमे 100 छात्राओं समेत कई लोगों को कंबल दिया।
कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से उपस्थित हाफिज नाजिर हुसैन ने कहा यह इस्लामिक गर्ल्स स्कूल जामताड़ा में पहली बार 2014 से चल रहा है ।
यहां 155 लड़कियां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है।
मौके पर कौमी इत्तैहाद मोर्चा के प्रदेश प्रव्कता सद्दाम हुसैन,जिला अध्यक्ष अब्दुल रकीब रहमानी,हाफिज जसीम अंसारी,प्रधान शिक्षिका अनीशा नाज,आदि कई लोग मौजूद थे,