निजाम खान
प्रभारी,बिहार-झारखंड,राष्ट्र संवाद
*जामताड़ा के 23 वें उपायुक्त के तौर पर श्री फ़ैज़ अक़ अहमद मुमताज ने निवर्तमान उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) से पदभार ग्रहण किया।*
*पदभार ग्रहण समारोह सादगीपूर्ण तरीके एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हुआ संपन्न*
*निवर्तमान उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) को दी गई विदाई*
सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों तथा समाहरणालय संवर्ग के लिपिक ने नव उपायुक्त से शिष्टाचार मुलाकात कर अपना परिचय दिया।
आज दिनांक 16 जुलाई 2020 के अपराह्न में समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में निवर्तमान उपायुक्त श्री गणेश कुमार ( भा.प्र.से.) ने अपना पदभार नव उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) को सौंपा।
मौके पर स्थापना उप समाहर्ता श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया एवं कोषागार पदाधिकारी श्री रवि रौशन द्वारा औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण कराई गई।
वहीं पदभार ग्रहण के पश्चात नव उपायुक्त जामताड़ा सभा कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों से बारी बारी से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मिले।
मौके पर समाहरणालय संवर्ग के लिपिक संघ द्वारा निवर्तमान उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) को पुष्पगुच्छ, ट्रौली बैग एवं शॉल ओढ़ाकर उन्हें विदाई दी गई।
मौके पर सभी ने कहा कि सरकारी सेवा में अधिकारियों का तबादला स्वाभाविक प्रक्रिया है पर निवर्तमान उपायुक्त की विदाई से मन व्यथित जरूर है परंतु नव उपायुक्त के आगमन की खुशी भी है। सभी ने निवर्तमान उपायुक्त के कुशल नेतृत्वक्षमता, कार्य के प्रति समर्पण और जुनून से उनके कार्यकाल के दौरान जिले को प्राप्त महत्वपूर्ण उपलब्धियां को भी याद किया। साथ ही उनके सरल एवं मृदुभाषी व्यवहार बेहतर छवि को याद किया तथा ईश्वर से कामना किया कि आप जहाँ भी रहें हमेशा स्वस्थ रहे, आरोग्य रहे, हर मंजिल पर आपको सफलता, सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो।
इस इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री रामवृक्ष महतो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास, जिला खनन पदाधिकारी श्री राजाराम प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भूदोलिया, नजरात उप समाहर्ता श्री विजय केरकेट्टा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री प्रधान मांझी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, कोषागार पदाधिकारी श्री रवि रोशन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, कार्यपालक अभियंता श्री सुरेन्द्र कुमार दिनकर सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।