टेल्को के जेम्को महानंद बस्ती में युवक की गोली मारकर हत्या घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किए मृतक की अपराधिक पृष्ठभूमि की सूचना
टेल्को थाना क्षेत्र के महानंद बस्ती में 30 वर्षीय मोनू दास नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है उसे 3 गोलियां लगी है घटना को अंजाम देने के बाद अपराध कर्मी भाग गए हैं टेल्को पुलिस के मुताबिक मोनू दुकान पर बैठा हुआ था तभी एक बाइक पर दो लड़के आए और ताबड़तोड़ 45 राउंड फायरिंग की मोनू को 3 गोलियां लगी आनन-फानन में उसे एमजीएम हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है पुलिस का कहना है कि मौजूदा अपराधिक चरित्र का युवक था वह कई बार जेल भी गया है संगीन मामलों में भी उसका नाम आ चुका है प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है घटना क्यों और कैसे हुई 3 लोगों ने इस आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है उसकी छानबीन की जा रही है
उल्लेखनीय है कि टेल्को थाना क्षेत्र के मनी फीट सुखी बस्ती में बीती रात अपराधियों ने गोली चलाई थी गोली चलने का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया गया था स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी लेकिन टेल्को पुलिस का कहना है की फायरिंग नहीं हुई है स्थानीय लोग भी इस संबंध में कुछ नहीं बता रहे हैं लेकिन इस घटना की सूचना के सुर्खियों में आने के करीब 10 घंटे बाद ही जेम्को के महानंद बस्ती में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई है इस घटना से कल फायरिंग की घटना का क्या ताल्लुक है यह जांच का विषय हो सकता है
जुगसलाई और बर्मामाइंस में अपराधियों ने दो लोगों से छिनतई की
शहर में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं एक और पुलिस और प्रशासन जहां कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों में व्यस्त है वही अपराधी उनकी व्यस्तता का फायदा उठाकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं 24 घंटों के भीतर चार चार घटनाएं इसका प्रमाण है जुगसलाई में बुधवार की रात 10:00 बजे रंग कंपनी गेट के सामने टाटा स्टील के एक ठेका कर्मी से 8 से 10 की संख्या में अपराधियों छिनताई की पीड़ित व्यक्ति का कहना है ड्यूटी करके गेट से बाहर निकल कर जैसे ही रंग कंपनी गेट के सामने पहुंचा उसे कुछ लोगों ने रोका और खैनी खिलाने को कहा उसके द्वारा यह कहे जाने पर कि वह खाई नहीं नहीं खाता है पीछे से किसी ने उसके सिर पर डंडा मारा वह वहीं गिर गया उसके बाद एक व्यक्ति ने उस पूरा से उसका पूरा पेंट और शर्ट फाड़ दिया उसके पॉकेट से ₹2000 निकाल लिए गेट पास वगैरह निकाल कर बाहर फेंक दिया उसके बाद अपराध कर विभाग उनके जाने के बाद वह धीरे-धीरे उठा और अपना कागज वगैरह समेत कर पॉकेट में रखा और फिर घर चलाएं आज उसने इसकी शिकायत बागबेड़ा थाना पहुंचकर की उसका कहना है कि उसे जानकारी मिली कि बागबेड़ा में 2 चोर पकड़े गए हैं वह उनकी पहचान करने आया है वैसे वह जुगसलाई थाना शिकायत करने नहीं गया है
दूसरी घटना बर्मामाइंस थाना अंतर्गत टाटानगर रेलवे ओवर ब्रिज के पास हुई है अखबार के सरकुलेशन विभाग में काम करने वाले एक कर्मचारी से अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर चिंताई की और भाग गए उसके साथ विरोध करने पर मारपीट भी की गई है इसके भी शिकायत बर्मामाइंस थाना में हुई है उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात मनी फीट के सुखी बस्ती में अपराधियों ने गोली चलाई थी आज दोपहर के समय महानंद बस्ती में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है जिस तरह चार चार वारदातों को अंजाम दिया गया है