जन समस्याओं के लिए जन सहायता केंद्र
श्रद्धेय स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि भाजपा का कार्यकर्ता या तो जीतता है, या सीखता है। 2014 के विधानसभा चुनाव में बहरागोड़ा विधानसभा की जनता ने जो जनादेश दिया। उसे सर माथे रख कर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी पूर्व के भाँती जनता की सेवा में लग रहे। उसे और अधिक बल देने के लिए उन्होंने चुनाव परिणाम के अगले सप्ताह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में ‘जन सहायता केंद्र’ लगाने का निश्चय किया।
पिछले साढ़े चार वर्षों से डॉ गोस्वामी तथा भाजपा के कार्यकर्ता प्रति मंगलबार ‘जन सहायत केंद्र’ में बैठ कर विभिन्न गांवों से आये हुए जनता जनार्दन की समस्याओं का प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी से मिल कर समाधान करते हैं।
पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान डॉ गोस्वामी तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जनता और सरकार के बीच सेतु बन कर काम किया है। फलस्वरूप लोकसभा चुनाव में जनता का भारी का समर्थन प्राप्त हुआ था, विधानसभा चनाव में भी हम जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।