जन आशीर्वाद यात्रा झारखण्डीयों को ठगने का यात्रा है मुस्लिम लीग
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
के जिला सचिव सद्दाम हुसैन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए उसे ठग यात्रा करार दिया हे
उन्होंने कहा कि जनता सरकार की तानाशाही रवैये से आक्रोशित है जिसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में मिलेगा झारखंड में रघुवर के सरकार में भ्रष्टाचार से लेकर स्थानीय लोगों की नौकरी और रोजगार छीनी जा रही है
रैयतों की जमीन छीन कर अमीरों को रेवड़ी की तरह बांटा जा रहा है सरकार जनता की गाढ़ी कमाई लूट रही है ऐसे सरकार के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग निंदा का प्रस्ताव लाकर प्रदेश में आन्दोलन प्रारम्भ करेगी करोड़ों की लागत से बना हुआ कोनार नहर उद्घाटन के बाद मुहज १२ घण्टा में बह गया क्या यही डबल इंजन सरकार की विकास है परदेस में बेगुनाह लोगों का मोब लिंचिंग करके हत्त्या कर दिया गया
परिजनों को मुआवजा एवं इन्साफ देने में रघुवर सरकार नाकाम रही
शिक्षा और स्वस्थ्य के क्षेत्र में विकास करने के बजाये प्राथमिक स्कूलों का विलय कर दिया और पारा शिक्षकों का समस्या जैसे के वैसे
ही रह गया ग्रामीण क्षेत्र में जो अस्पताल है दवा नहीं है मरीज इलाज कराये बगैर वापस चले जाते हैं अभी भी चिकित्साकौं की कमी है समस्याओं का समाधान करने में यह सरकार बिल्कुल विफल रही है