जमशेदपुर: परसुडीह क्षेत्र के छोलागोडा व दक्षिण गदडा के मानगोडा गांव में गरीब व जरुरतमंद ग्रामीणों को दोपहर का भोजन कराया गया¯. छोलागोडा में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह व सुजीत कुमार प्रधान के सहयोग से जरुरतमंदों भोजन मुहैया कराया गया. वहीं मानगोडा में युवा विकास समिति के युवाओं ने सहयोग प्रदान किया. हर दिन अलग-अलग पंचायत में जरुरतमंदों को भोजन वितरण किया जा रहा है. इस दौरान ग्रामीणों से सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का अपील किया जा रहा है. साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंस की महता से अवगत कराया जा रहा है. शाम में सोपोडेरा व सरजामदा क्षेत्र के कई बस्तियों में फॉगिंग किया गया. श्री सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन बहुत ही जरूरी है. कोरोना को हराने के लिए हम सबों को अपनी सुरक्षा के कुछ दिनों तक खुद को घर में कैद करना होगा. इसे हम सबों को सकारात्मक रूप में लेना चाहिए. घर में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम व्यतित करना चाहिए. सेवा कार्य में विजय गोप, दीपंकर सिंह, जॉनसन तिर्की, कुशल लोहार, शुभंकर सिंह दिनेश गोप, नंदी भूमिज, मोना देवगम, शुरू भूमिज, बिटू बोदरा, मोंटू भूमिज, रतन सामद व टकलू आदि ने सहयोग प्रदान किया.